शनिवार, 6 जनवरी 2018

ऐतिहासिक सफाई अभियान, कारेली नाडी की बदली तस्वीर

बाड़मेर मंे पहली मर्तबा प्रातः 8 बजे शुरू हुआ सफाई अभियान देर रात तक चला

बाड़मेर, 06 जनवरी। जिला प्रशासन एवं नगर परिषद की पहल और भामाशाह नवलकिशोर गोदारा के सहयोग की बदौलत बाड़मेर की कारेली नाडी की शनिवार को तस्वीर बदल गई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, आयुक्त डा.गुंजन सोनी एवं भामाशाह नवलकिशोर गोदारा की अगुवाई मंे प्रारंभ हुआ सफाई अभियान लगातार देर रात तक चला। सैकड़ांे लोगांे की मौजूदगी मंे वृहद संसाधनांे के साथ चले इस सफाई अभियान मंे बाड़मेर के इतिहास मंे कीर्तिमान रच दिया।
     बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शनिवार प्रातः 8 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, आयुक्त डा.गुंजन सोनी एवं भामाशाह नवलकिशोर गोदारा ने सफाई अभियान का विविधत बैनर अनावरण के जरिए शुभारंभ किया। इसके उपरांत कारेली नाडी के आगोर से हाइवा, जेसीबी, डंपर एवं ट्रकांे के जरिए कचरा उठाने का सिलसिला प्रारंभ हुआ। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देशन मंे यह सफाई अभियान शनिवार देर रात तक जारी रहा। इस दौरान आयुक्त डा.गुंजन सोनी एवं भामाशाह नवलकिशोर गोदारा स्वयं मोनेटरिंग करते रहे। सैकड़ांे वाहनांे के जरिए कचरा उठाने के इस अभियान को देखकर हर कोई दंग रह गया। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने नाडी के आगोर का मौका मुआयना किया। उन्हांेने सभापति लूणकरण बोथरा से पानी की आवक की जानकारी भी ली। कारेली नाडी परिसर मंे शनिवार शाम पौधारोपण के साथ तारबंदी का कार्य प्रारंभ हुआ। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, नगर परिषद लूणकरण बोथरा, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, आयुक्त डा.गुंजन सोनी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं प्रशासनिक अधिकारियांे ने पौधारोपण किया। देर रात सफाई अभियान चलाने के लिए नगर परिषद की ओर से पर्याप्त रोशनी एवं अन्य समुचित इंतजाम किए गए। सफाई अभियान के दौरान प्रतिपक्ष नेता मदन चांडक,पार्षद रतनलाल बोहरा, अधिशाषी अभियंता दीपक गुप्ता,भरत सहारन समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
हर कोई जुटा सहयोग मंे : कारेली नाडी मंे चले सफाई अभियान के दौरान पहुंचे विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक किसी न किसी रूप मंे सहयोग करता नजर आया। किसी ने ट्रकांे की मोनेटरिंग संभाल रखी थी, तो कई कचरा उठाने के लिए निर्देश देने के साथ सुरक्षा के लिहाज से समुचित जिम्मा संभाल रखा था।
सफाई अभियान में जुटे सैकड़ांे वाहन : सफाई अभियान मंे 7 हिटाची, 70 डंपर, 12 जेसीबी, 7 प्रोकेलेन की सेवाएं ली गई। इस दौरान पुलिस की ओर से बेहतरीन यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
अब कचरा डाला तो होगी कार्रवाई : कारेली नाडी के आगोर एवं आसपास के इलाकांे मंे अब कचरा फैंकने कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला कलक्टर नकाते के मुताबिक इसकी प्रभावी मोनेटरिंग के लिए होमगार्ड की तैनातगी के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कचरा डालते पाए जाने पर जुर्माने के साथ 133 सीआरपीसी मंे कार्रवाई की जाएगी। 










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...