सोमवार, 8 अक्तूबर 2018

प्रगतिरत एवं स्वीकृति के बावजूद प्रारंभ नहीं होने वाले कार्याें की सूची भिजवाएं


जिला कलक्टर ने आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

                बाड़मेर, 08 अक्टूबर। समस्त विभागीय अधिकारी आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाएं। मौजूदा समय मंे प्रगतिरत एवं स्वीकृति के बावजूद प्रारंभ नहीं होने वाले कार्याें की सूची भिजवाएं। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि सरकारी वेबसाइट पर मंत्रियांे एवं राजनीतिक दलांे से जुड़े प्रतिनिधियांे के फोटोग्राफ हटाना सुनिश्चित करें। उन्हांेने होर्डिग्स, बैनर एवं पोस्टर हटाने के लिए कहा। उन्हांेने बकाया विभागीय कार्मिकांे की सूचना आनलाइन अपडेट करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बिना अनुमति सड़क तोड़ने के मामले मंे नगर परिषद के आयुक्त डिस्काम के अधिकारियांे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी, आयुक्त अनिल कुमार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...