मंगलवार, 3 अप्रैल 2018

बाड़मेर मंे केन्द्रीय सहकारी बैंक 600 करोड़ का ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण करेगा


                बाड़मेर ,03 अप्रैल। बाड़मेर जिले मंे केन्द्रीय सहकारी बैंक 600 करोड़ रूपए ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण करेगा। प्रदेश मंे 25 लाख से अधिक किसानों को वर्ष 2018-19 में 16 हजार करोड़ रूपए का ब्याज मुक्त अल्पकालीन फसली ऋण का वितरण होगा।
                सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बताया कि इस वर्ष प्रदेश के किसानों को 1 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त ऋण वितरित होगा। इसके तहत 10 हजार करोड़ रुपए खरीफ सीजन तथा 6 हजार करोड़ रुपए रबी सीजन में वितरित किया जाएगा। केन्द्रीय सहकारी बैंकों की ओर से वितरित होने वाला अल्पकालीन फसली ऋण खरीफ सीजन में 1 अप्रैल से 31 अगस्त तक तथा रबी सीजन में 1 सितंबर से 31 मार्च तक किसानों को वितरित किया जाता है। उनके मुताबिक सीजन में केन्द्रीय सहकारी बैंक श्रीगंगानगर सर्वाधिक 700 करोड़ रुपए का ऋण वितरित करेगा। जबकि हनुमानगढ़ 630, बाड़मेर 600, जयपुर 570, पाली 500, सीकर 470, जोधपुर एवं चित्तौड़गढ़ 460-460 करोड़, जालोर 450 , भीलवाड़ा 430 , झालावाड़ 410 , झुन्झुनूं 350, नागौर एवं कोटा 340-340 करोड़, अलवर 330, अजमेर 310 तथा भरतपुर 300 करोड़ रूपए का अल्पकालीन ऋण वितरण सदस्य कृषकों को करेगा। इसी तरह केन्द्रीय सहकारी बैंक सवाईमाधोपुर 290 करोड़, बीकानेर एवं चूरू 240-240, दौसा, उदयपुर एवं बूंदी 220-220, बारां 200, जैसलमेर 180, सिरोही 170 , बांसवाड़ा 150, डूंगरपुर 120 तथा टोंक 100 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त फसली सहकारी ऋण देगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...