रविवार, 4 मार्च 2018

निर्वाचन कार्य को गम्भीरता के साथ निष्पक्षता पूर्वक सम्पन्न करे - नकाते


बाडमेर, 04 मार्च। जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 37 के 5 मार्च को होने वाले मतदान के लिए रविवार को जोनल मजिस्टेª, पीठासीन अधिकारियों एवं अन्य समस्त अधिकारियों को अन्तिम प्रशिक्षण के पश्चात् मतदान दलों को ई.वी.एम व मतदान सामग्री के वितरण कर गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया। 
भगवान महावीर टाउन हॉल में रविवार को मतदान दलों के अन्तिम प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने चुनाव में लगे कार्मिकों को सावधानी के साथ धैर्य पूर्वक राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप समय पर कार्य सम्पन्न करने के निर्देश दिए। उन्होने कार्मिकों को निर्वाचन कार्य को गम्भीरता से लेने तथा निष्पक्षता पूर्वक अपने कार्य को सम्पन्न करने के निर्देश दिए। उन्होने मतदान दलों में नियुक्त कार्मिकों से चुनाव संबंधी समस्त बारीकियों एवं ईवीएम संचालन की प्रक्रिया को भली भांति समझ कर अपडेट होने के निर्देश दिए। उन्होने प्रशिक्षण के दौरान चुनाव संबंधी नवीनतम प्रावधानों, प्रक्रियाओं तथा बारिकीयों की विस्तार के साथ जानकारी कराई गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने कहा कि चुनाव के दौरान जोनल मजिस्टेªेट की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है तथा चुनावी तंत्र का अहम हिस्सा है इसलिए वे अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक व चौकस रहकर कार्य करें तथा अपने क्षेत्र के मतदान दलों से निरन्तर सम्पर्क तथा समन्वय के साथ मतदान की प्रक्रिया पूर्ण कराए। साथ ही कानून व्यवस्था पुख्ता रखे ताकि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन हो सकें। 
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ. पी. बिश्नोई ने कहा कि मॉकपोल सभी शंकाओं का समाधान है इसलिए मतदान अभिकर्ताओं की उपस्थिति में मॉकपोल करवाकर ईवीएम संबंधी समस्त शंकाओं को दूर करें। प्रशिक्षण के दौरान उन्होने चुनाव संबंधी प्रक्रियाओं तथा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की जानकारी भी कराई। प्रशिक्षण के दौरान दक्ष प्रशिक्षक डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी एवं मांगूसिंह राठौड ने पावर प्रजेन्टेशन के माध्यम से चुनाव संबंधी सम्पूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी कराई। प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारियों द्वारा स्वयं ईवीएम का संचालन कर प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की गई। इसके पश्चात् मतदान दलों को ईवीएम तथा मतदान में प्रयुक्त होने वाली सामग्री के अलावा मूलभूत वस्तुओं का वितरण किया जाकर मतदान दलों के सभी सदस्य तथा उनके साथ नियुक्त सुरक्षा कार्मिक को निर्धारित वाहनों से अपने गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया।
इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने सूचना केन्द्र में ईवीएम वितरण एवं संग्रहण संबंधी समस्त व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बाडमेर उपखण्ड अधिकारी निरज मिश्र एवं कोषाघिकारी दिनेश बारहठ ने ईवीएम संग्रहण सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी कराई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...