सोमवार, 5 फ़रवरी 2018

तिलवाड़ा पशु मेले मंे समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें : नकाते

जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे तिलवाड़ा पशु मेले की प्रबंधकारिणी की प्रथम बैठक आयोजित

                बाड़मेर, 05 फरवरी। तिलवाड़ा पशु मेले मंे समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। मेला अवधि के दौरान सफाई, पानी, बिजली एवं यातायात व्यवस्थाआंे के साथ पशुपालकों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाडा की प्रबन्धकारिणी की प्रथम बैठक के दौरान यह बात कहीं।
                बैठक के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने तिलवाड़ा पशु मेले मंे पशुओं की संभावित आवक एवं क्रय विक्रय, पेयजल एवं परिवहन समेत पशु चिकित्सा इंतजामों की विस्तार के साथ जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मेला अवधि के दौरान कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस एवं यातायात विभाग कार्य योजना बनाएं। उन्होने मेले के दौरान पशुओं के लिए चारे, पानी एवं यात्रियों के लिए भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने बालोतरा उपखंड अधिकारी भागीरथ राम चौधरी को मेला मैदान की साफ सफाई, पार्किंग, पशु खेलियां की मरम्मत, पशु चिकित्सा, पेयजल सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होने मॉनिटरिंग कमेटी के जरिए दुकानों की नीलामी करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने एक्सप्रेस रेल गाड़ियों के तिलवाड़ा स्टेशन पर ठहराव, मेले के लिए अतिरिक्त बसें लगाने, दूरसंचार व्यवस्था, एसबीआई बैंक की अस्थाई शाखा, आर.ओ. प्लान्ट से पेयजल आदि की व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखने के निर्देश दिए। उन्हांेने मेले के दौरान सरकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने के साथ मेलार्थियों के प्रेरणा स्वरूप कृषि, पशुपालन, साक्षरता, परिवार कल्याण विभाग तथा चिकित्सा विभाग की योजनाआंे से संबंधित प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि वाहनों में निर्घारित क्षमता में ही पशुओं का परिवहन सुनिश्चित किया जाए, इसके लिए यातायात विभाग की ओर से चौकी स्थापित की जाए। जहां से निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद ही पशुओं की रवानगी की जाए। उन्होने गाइड लाइन के अनुसार पशु परिवहन करने तथा पशुओं को भेजने के वाहनों का विवरण रखने के निर्देश दिए। उन्हांेने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर मेघवाल एवं जिला परिवहन अधिकारी अचलाराम मेघवाल को इसके लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.युग भूषण वधवा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक एन.सी.चन्द्रोदय, पशुपालन विभाग के डा.नारायणसिंह सोलंकी, पचपदरा तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, तिलवाड़ा सरपंच शोभसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मेला आयोजन का कार्यक्रम : पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.युग भूषण वधवा ने बताया कि श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा के लिए दुकानांे की नीलामी 26 एवं 27 फरवरी, चौकियांे की स्थापना 8 मार्च, झंडारोहण 13 मार्च, पशु प्रतियोगिता 14 एवं 15 मार्च, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम 13 से 16 मार्च, सफेद चिटठी 14 मार्च, पुरस्कार वितरण 16 मार्च को होगा। इसके अलावा पशुआंे की संभावित रवानगी 16 मार्च रहेगी।

जीपीएस लगाने के निर्देश : जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मेले मंे जलापूर्ति करने वाले टैंकरांे पर जीपीएस एवं फ्लोमीटर लगाने के निर्देश दिए। ताकि किसी तरह की अनियमितता की गुजाइंश नहीं रहे। उन्हांेने मेला मैदान की दुकानांे की नीलामी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाने के निर्देश दिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...