गुरुवार, 20 जुलाई 2023

शहर में सामान्य अन्तराल से एक दिन के अधिक अंतराल से होगी जलापूर्ति

बाड़मेर, 20 जुलाई। शहर के जीरो पाईन्ट स्थित विभागीय हैड वर्क्स एवं बाड़मेर लिफ्ट केनाल की मुख्य पाईप लाईन के बांदरा स्थित वाल्व के मरम्मत कार्य के कारण 21 जुलाई को पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी । 
जन स्वास्थ्य अभि. विभाग के अधिशाषी अभियंता सतवीर सिंह ने बताया कि पेयजल आपूर्ति व्यवधान होने के कारण बाड़मेर शहर एवं रक्षा संस्थानों की पेयजल आपूर्ति बाधित रहेंगी एवं होने वाली सभी जलापूर्ति सामान्य अन्तराल से एक दिन के अधिक अंतराल से होगी । उन्होंने प्रभावित लाभांवित आबादी को पानी को मितव्ययता से उपभोग कर जलदाय विभाग का सहयोग करने की अपील की।

-0- 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें