मंगलवार, 4 जुलाई 2023

खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन विशेष शिविर, 06 को गुडामालानी और 07 जुलाई को चौहटन में

बाड़मेर, 04 जुलाई। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित के निर्देशानुसार जिले में खाद्य लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

अभिहित अधिकारी डॉ चन्द्रशेखर गजराज ने बताया कि 06 जुलाई, गुरुवार को गुडामालानी में और 07 जुलाई, शुक्रवार को चौहटन में आयोजित किया जाएगा और मौके पर ही खाद्य अनुज्ञापत्र प्रदान किए जाएंगे।

  डॉ चंद्रशेखर गजराज ने अपील की है कि जिन खाद्य कारोबारकर्ताओ के पास अपने परिसर में खाद्य अनुज्ञा पत्र नहीं है वह तुरंत ही अपने खाद्य अनुज्ञा पत्र बनवा लेवे नहीं तो उनके खिलाफ एक्ट के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें