बुधवार, 8 फ़रवरी 2023

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत चित्र प्रदर्शनी का आयोजन 15 से

बाड़मेर, 08 फरवरी। जिला मुख्यालय पर 15 से 17 फरवरी को मुल्तानमल भीखचंद छाजेड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गॉधीचौक में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि उक्त कार्यक्रम एवं प्रर्दशनी के सफल आयोजन हेतु उपखण्ड अधिकारी, बाडमेर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया साथ ही सबंधित जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वे क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, जोधपुर एवं उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर से समन्वय स्थापित कर उन्होंने सौपे गये कार्यों में आवश्यक भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें