बुधवार, 11 जनवरी 2023

राष्ट्रीय युवा सप्ताह में कौशल दक्षता प्रदर्शनी 12 जनवरी से

बाड़मेर, 11 जनवरी। जिला स्तरीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बाड़मेर परिसर में 12 से 18 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा सप्ताह एंव व्यवसायिक कौशल दक्षता प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा।

आई.टी.आई. संस्थान के प्राचार्य गौरव फुलवारिया ने बताया कि उक्त प्रदर्शनी में अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार किये गये मॉडल, चार्ट, मशीनरी का अवलोकन किया जा सकेगा। जिससे तकनीकी शिक्षा का ज्ञान प्राप्त होगा। 12 एवं 13 जनवरी को राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रदर्शनी देखने का सुनहरा अवसर प्रदान होगा साथ ही 16 एंव 17 जनवरी को संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों के बीच क्रिकेट एंव बॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें