शुक्रवार, 18 नवंबर 2022

अवैध खनन पर कार्रवाई, दो जेसीबी व पांच डम्पर जब्त

बाड़मेर, 18 नवम्बर। खान एवं पुलिस विभाग द्वारा शुक्रवार को अवैध खनन/निर्गमन की आकस्मिक चैकिंग के दौरान गुड़ामालानी के भटाला गांव में लूणी क्षेत्र में अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए दो जेसीबी तथा पांच डम्पर जब्त किए है।

खान एवं भू-विज्ञान विभाग के खनि अभियंता भगवान सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अवैध खनन एवं निर्गमन की आकस्मिक चैकिंग के दौरान खान विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा गुडामालानी क्षेत्र में भटाला गांव में लूणी नदी में बजरी के अवैध खनन पर कार्रवाई कर दो जेसीबी तथा पांच डम्पर जब्त कर पुलिस थाना आरजीटी नगर को सुपुर्द किया है तथा नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उन्होनें बताया कि अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध खनिज विभाग एवं एसआईटी द्वारा आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें