बाड़मेर, 27 जनवरी। शट डाउन के कारण गुरूवार 28 जनवरी एवं शुक्रवार 29 जनवरी को बाड़मेर शहर में की जाने समस्त जलापूर्ति बन्द रहेगी।
बुधवार, 27 जनवरी 2021
बाड़मेर शहर में गुरूवार एवं शुक्रवार को जलापूर्ति बन्द रहेगी
युवा अपने गांव में ही कर सकेंगे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी - चौधरी
खोखसर में वाचनालय का राजस्व मंत्री चौधरी ने किया उदघाटन
टीकाकरण की अब तक की प्रगति की समीक्षा कोरोना वैक्सीनेशन के बारे में लोगों को निरन्तर जागरूक किया जाए
राजस्व मंत्री चौधरी ने खोखसर में की जन सुनवाई
बाड़मेर, 27 जनवरी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बुधवार को खोखसर मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई के दौरान आमजन की समस्याओं को सुना तथा उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
गुरूवार 28 जनवरी को रख-रखाव कार्यो के चलते 4 घण्टे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
बाड़मेर, 27 जनवरी। 132 के.वि. बाड़मेर-बालोतरा-महलू पर रखरखाव कार्य के चलते गुरूवार 28 जनवरी को 33 के.वि. मेहलू, सोभाला, अन्नादानियों की बेरी, मालपुरा, सनावडा एवं रामसर की विद्युत आपूर्ति दोपहर 3 से सांय 7 बजे तक बंद रहंगी।
कार्मिकों को ई-एनपीएस की बजाय एसजीवी नम्बर से प्राण नम्बर जारी करने के निर्देश
बाड़मेर, 27 जनवरी। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाड़मेर द्वारा सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों से अपील की है कि वे ई-एनपीएस प्राण नम्बर जारी करने की बजाया अपनी एसजीवी नम्बर से प्राण नम्बर जारी करें ताकि कार्मिकों की एनपीएस कटौती राशि जमा करने में बाधा न हो।
स्वच्छ भारत मिशन प्रबंधन समिति की बैठक गुरूवार 28 जनवरी को
बाड़मेर, 27 जनवरी। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत प्रबंधन समिति की बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में गुरूवार 28 जनवरी को सांय 3 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
72 वां गणतंत्र दिवस गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में विधायक जैन ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
बाडमेर, 27 जनवरी। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाड़मेर में 72 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने ध्वजारोहण किया तथा मिठाई वितरण कर जवानों की हौसला अफजाई की।
बीस सूत्री कार्यक्रम आवंटित लक्ष्यों की शत फीसदी उपलब्धि के निर्देश
बाडमेर, 27 जनवरी। बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान माह दिसम्बर तक आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध अर्जित उपलब्धियों की विभागवार प्रगति की समीक्षा की गई।
आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा 53 नए पेयजल स्रोतों को विधुत कनेक्शन की हिदायत
बाड़मेर, 27 जनवरी। जिले में राजस्थान सम्पर्क पोटर्ल पर दर्ज शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने सभी विभागों को मुस्तेदी से कार्य करने की हिदायत दी है। कलेक्ट्रेट में बुधवार को जिले में पानी, बिजली तथा चिकित्सा सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान उन्होंने यह निर्देश दिए। इस दौरान जिले जिले में पानी, बिजली, चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की गई।




