बुधवार, 27 जनवरी 2021

गुरूवार 28 जनवरी को रख-रखाव कार्यो के चलते 4 घण्टे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

बाड़मेर, 27 जनवरी। 132 के.वि. बाड़मेर-बालोतरा-महलू पर रखरखाव कार्य के चलते गुरूवार 28 जनवरी को 33 के.वि. मेहलू, सोभाला, अन्नादानियों की बेरी, मालपुरा, सनावडा एवं रामसर की विद्युत आपूर्ति दोपहर 3 से सांय 7 बजे तक बंद रहंगी।

132 के.वि. जीएसएस, बाड़मेर के सहायक अभियंता लक्ष्मीश हिरानी ने बताया कि गुरूवार 28 जनवरी को 132 के.वि. बाड़मेर-बालोतरा-महलू लाइन का रख रखाव कार्य होगा, जिससे यहां से निकलने वाली 33 के.वि. मेहलू, सोभाला, अन्नादानियों की बेरी, मालपुरा, सनावडा एवं रामसर की विद्युत आपूर्ति दोपहर 3 से सांय 7 बजे तक बंद रहंगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें