मंगलवार, 7 दिसंबर 2021

कमला के लिए प्रशासन गांवो के संग अभियान बना वरदान

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 7 दिसम्बर। राज्य की संवेदनशील सरकार द्वारा जनता के हित में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार को ग्राम पंचायत मनावास पंचायत समिति सिणधरी में शिविर का आयोजन किया गया।
     उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम ने बताया कि शिविर में कमला देवी पत्नी भगवानाराम, जो जन्म से दिव्यांग है जिसके चार बच्चों को तथा देवाराम एवं इनकी पत्नी भीखी देवी दोनो दिव्यांग थे इनको भी पालनहार योजना से समाज कल्याण विभाग के अधिकारी कृष्ण कुमार ने सभी दस्तावेज तैयार करवा कर हाथों हाथ लाभान्वित किया गया। साथ ही इनके ससुर मेहराराम का 88 वर्ष बाद राजस्व रिकॉर्ड मे दर्ज भैराराम(अशुद्ध नाम) को सही करवाया गया। प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 कमला देवी और देवाराम के लिए वरदान साबित हुआ।
  इसके साथ ही अभियान के दौरान ग्राम पंचायत द्वारा 25 पट्टे एवं प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत 50 आवास स्वीकृत किये गये।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें