शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021

शनिवार को 10 स्थानों पर लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान

बाड़मेर, 03 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शनिवार 04 दिसम्बर को 10 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि शनिवार 04 दिसम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में सेजूओं की ढाणी, बालोतरा में कनाना, बायतु में माडपुरा बरवाला, गिड़ा में दानपुरा, धोरीमना में गोदारों की बेरी, गडरारोड में खानियाणी, आडेल में मालपुरा, फागलिया में भलगांव, समदडी में सिलोर तथा धनाऊ में जालीला ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 04 दिसम्बर को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 23, 24, 25 व 26 के लिए तनसिंह चौहान गैरेज के पास गांधी नगर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें