मंगलवार, 9 नवंबर 2021

खिल उठे गोरखाराम के पोतो-पडपोतों के चेहरे, बोले सगळो रगड़ों हाथोहाथ मेट दियो

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 09 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को पंचायत समिति आडेल की ग्राम पंचायत छोटू में आयोजित शिविर के दौरान सेटलमेन्ट के बाद चार पीढ़ियों में गोरखाराम विश्नोई के पोतेे और पड़पोतों में बंटवाडा होने से उनके चेहरे खिल उठे।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छोटू में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में गोरखाराम विश्नोई के पोते और पडपोतों में सेटलमेन्ट के बाद चार पीढ़ियों तक बंटवारा नहीं हुआ था जिससे वे सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं का लाभ नहीं उदठा पाते थे। शिविर में इन सभी ने मिलकर अपनी सहमति से अपने दादा गोरखारामकी 133 बीघा जमीन का बंटवारा करवाया। उनके पोते चुतराराम ने बताया कि जमीन का बंटवाडा होने से सभी का अपना अपना हिस्सा तरमीन के द्वारा तय हो गया और हमे उनकी नकले भी प्राप्त हो गई है। अब हम भविष्य में अपने हिस्से की जमीन का विकास कर सकेंगे और सरकारी योजनाओं और अन्य प्रकार के लाभों का फायदा उठा पाएंगे।
शिविर में आडेल प्रधान श्रीमती लहरों देवी, सरपंच श्रीमती केलम देवी, विकास अधिकारी सुमेरसिंह, तहसीलदार बनाराम चौधरी, नायब तहसीलदार प्रेमाराम राजपुरोहित समेत जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहें।
हिरकरन बना हरिकिशन
शिविर प्रभारी प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि 82 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक हरिकिशन अपना नाम शुद्धिकरण करवाने शिविर में आए और बताया कि उनका पहले नाम राजस्व दस्तावेजों में हिरकनराम पुत्र माधाराम था जबकि अन्य दस्तावेजों में नाम हरिकिशन था, नाम विविधता के कारण कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में परेशानी होती है। इस पर शिविर के दौरान ही नाम शुद्धिकरण करवाकर हाथो हाथ राहत दी गई। इसी प्रकार शिविर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छोटू की बालिकाएं भी लाभ उठाने में पीछे नहीं रही। उन्होने अवसर को भुनाते हुए अपने जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र बनवाएं। छात्रा हवा कुमार कहती है कि शिविर में समस्त दस्तावेज हाथो हाथ बनाएं गए अन्यथा उपखण्ड कार्यालय और तहसील कार्यालय में इन दस्तावेजों को बनाने के लिए जाना पड़ता।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें