बुधवार, 24 नवंबर 2021

नेगरडा शिविर में 205 पट्टे वितरित

 बाड़मेर, 24 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार को शिव पंचायत समिति की नेगरड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान 205 आबादी भूमि के पट्टे लाभार्थियों को वितरित किए गए।

शिविर प्रभारी ने बताया कि बुधवार को नेगरड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान 205 आबादी भूमि के पट्टे लाभार्थियों को वितरित किए गए। साथ ही शिविर में आमजन को राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी करवाकर पात्र लोगों को योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने का आह्वान किया गया।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें