गुरुवार, 11 नवंबर 2021

छत्तीसगढ के संसदीय सचिव जैन 14 से जिले की यात्रा पर रहेंगे

 बाड़मेर, 11 नवम्बर। संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग छत्तीसगढ शासन रेखचंद जैन एवं विधायक जगदलपुर जिला बस्तर (छत्तीसगढ) 14 नवम्बर से बाड़मेर जिले की यात्रा पर आएंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग छत्तीसगढ शासन रेखचन्द जैन एवं विधायक जगदलपुर जिला बस्तर (छत्तीसगढ) 14 नवम्बर को मांडवला से प्रस्थान कर रात्रि 7.30 बजे बालोतरा पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। वे 15 नवम्बर को जसोल एवं नाकोड में दर्शन एवं पूजा अर्चना के बाद ओसियां एवं खीचन जाएंगे। वे 16 नवम्बर को दोपहर 2 बजे केसुम्बला एवं 6.30 बजे आरंग के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि विश्राम आरंग में करेंगे। संसदीय सचिव जैन 17 नवम्बर को आरंग से जैसलमेर एवं लोद्रवा दर्शन के पश्चात् सायं 7 बजे बाड़मेर एवं धोरीमना होते हुए सांचोर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें