शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2021

पचास वर्षो से सामलाती भूमि का सहमति से विभाजन

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 8 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत उमरलाई में आयोजित शिविर के दौरान काश्तकारों की आपसी सहमति से 50 सालों से सामलाती भूमि का बंटवारा कर राहत पहुंचाई गई।
शिविर प्रभारी सुरेन्द्रसिंह मीणा ने बताया कि उमरलाई में आयोजित शिविर के दौरान काश्तकार भाखरराम और बुद्धाराम ने उपस्थित होकर सामलाती भूमि के बंटवारा हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिस पर शिविर प्रभारी मीणा ने तुरन्त कैम्प में उपस्थित तहसीलदार प्रवीण रतनू और उप तहसीलदार मूलाराम को आज ही विभाजन तेयार करने के निर्देश दिए। राजस्व विभाग की टीम ने तत्परता से दोनों काश्तकारों के मध्य सहमति के विभाजन प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृत करवाया। पटवारी कालूराम ने विभाजन अनुसार मौके पर ही नामान्तकरण और तरमीम कर पृथक-पृथक नक्शा और जमाबंदी की प्रतियां दोनों काश्तकारों को सुपुर्द की तो दोनों काश्तकारों के चेहरे खिल उठे और उन्होने सरकार और प्रशासन का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें