बुधवार, 20 अक्टूबर 2021

धनवा बनी शून्य राजस्व वाद ग्राम पंचायत

 बाड़मेर, 20 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सिणधरी की धनवा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में राजस्व संबंधित प्रकरणों का निस्तारण किया गया, जिसके उपरांत ग्राम पंचायत में राजस्व वाद से संबंधित कोई प्रकरण लम्बित नहीं होने से धनवा वाद रहित पंचायत बनी।

शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम ने बताया कि बुधवार को शिविर में राजस्व वाद से संबंधित कुल 8 प्रकरण थे, जिसका नोटिस जारी किया गया। उक्त समस्त प्रकरण शिविर में मौके पर ही सहमति से निस्तारित कर दिये गये है। अब ग्राम पंचायत धनवा में राजस्व वाद से संबंधित काई प्रकरण लम्बित नहीं होने से आज ग्राम पंचायत वाद रहित हो गई।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें