मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021

44 खातेदारों की सहमति से निपटा तीन किमी रास्ते का वाद

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 26 अक्टूबर। शिव पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रातड़ी मेे आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में 44 खातेदारों की आपसी सहमति से तीन किमी. लम्बे रास्ते के वाद को निपटाया गया। इससे 155 परिवार लाभान्वित होंगे।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी महावीरसिह जोधा ने बताया कि उपखण्ड न्यायालय शिव में भोजाराम वगैराह बनाम मुकनाराम वाद 2019 से विचाराधीन था। मंगलवार को शिविर के दौरान वादी एवं प्रतिवादी गण के सभी काश्तकारों की आपसी सहमति से रास्ते के प्रकरण का निपटारा किया किया जाकर तीन किलोमीटर रास्ता राजस्व रेकर्ड में दर्ज किया गया, जिससे दो राजस्व ग्राम रातड़ी एवं रूपासरिया के 155 परिवार लाभान्वित होंगे।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें