मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021

26 वर्ष बाद गंगा देवी का राजस्व रिकॉर्ड में दुरस्त हुआ नाम

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 05 अक्टूबर। हीरोणी तरडो की ढाणी निवासी 46 वर्षीय गंगा देवी का राजस्व रिकॉर्ड में चैनी देवी नाम दर्ज था। जिसकी वजह से उसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मंगलवार को पायला कलां की ग्राम पंचायत आमलियाला में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर गंगा के लिए सुखदायी रहा।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम ने बताया कि गंगादेवी द्वारा नाम शुद्धिकरण हेतु आवेदन किया गया। जिसकी जांच करवाकर मौके पर ही गंगादेवी का नाम राजस्व रिकार्ड में शुद्ध किया गया। एक ही दिन में गंगा देवी का नाम संशोधित होकर उसे खेत की नकल उपलब्ध करवाई गई। इस दौरान गंगा देवी के खुशी से आंसू छलक पड़े। उसने जनता के हित में राज्य की संवेदनशील सरकार का आभार व्यक्त किया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें