शनिवार, 2 अक्टूबर 2021

प्रशासन गांवों के संग अभियान रविवार को पचपदरा में, सोमवार को 12 शिविर

 बाड़मेर, 02 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत रविवार 3 अक्टूबर को बालोतरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पचपदरा में शिविर का आयोजन किया जाएगा। वहीं सोमवार को 12 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर आयोजित होंगे।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि रविवार को ग्राम पंचायत पचपदरा में शिविर आयोजित होगा। इसी प्रकार सोमवार 4 अक्टूबर को पंचायत समिति बाडमेर ग्रामीण में सरणू पनजी, बालोतरा में मूंगडा, कल्याणपुर में कुड़ी, गिड़ा में गिड़ा, धोरीमना में मैयों का तला, गुडामालानी में नयानगर, रामसर में पांधी का पार, सेड़वा में भंवार, शिव में बीसूकला, पायलाकला में कादानाड़ी, सिवाना में महिलावास तथा धनाऊ में कोनरा ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।  
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें