मंगलवार, 10 अगस्त 2021

आईसीटी लैब योजना में बाड़मेर में बेहतर कार्य

 मुख्य सचिव ने की योजनाओं की समीक्षा

बाड़मेर, 10 अगस्त। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को वर्चुअल बैठक कर राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ एवं कल्याणकारी कार्यक्रमो की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में इनकी प्रगति से अवगत कराया।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि शिक्षा विभाग में जनसहभागिता से आईसीटी लेब योजना अंतर्गत बेहतर कार्य किया गया है। इस योजना में 255 के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 179 लेब का निर्माण किया जा चुका है तथा शेष 76 भी जल्दी ही बना दिए जाएंगे। इस दौरान पीएम स्वनिधि आत्म निर्भर भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना में शहरी आवास, तकनीक शिक्षा आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत जिले 80 डेयरी बूथ आवंटन की प्रगति की जानकारी दी गई।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, नगर परिषद आयुक्त दलित पूनिया, शिवपाल सिंह सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें