मंगलवार, 22 जून 2021

विधायक शिव एवं जिला कलक्टर गुरूवार को रामसर में करेंगे पेयजल, विद्युत एवं कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा

 बाड़मेर, 22 जून। शिव विधायक अमीन खां एवं जिला कलक्टर लोकबन्धु गुरूवार 24 जून को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति रामसर के सभाकक्ष में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति, कोविड वैक्सीनेशन, डीएपी की उपलब्धता, क्षेत्र में विभिन्न भवनों एवं सड़क निर्माण कार्यो तथा विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे।

जिला कलक्टर लोकबन्धु ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट एवं आवश्यक सूचनाओं के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर पंचायत समिति रामसर के सभाकक्ष में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होने उक्त समीक्षा बैठक में पंचायत समिति रामसर, गडरारोड एवं शिव के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ता को भी उपस्थित होने निर्देशित करने के निर्देश दिए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें