शनिवार, 15 मई 2021

ऑक्सीजन प्लांट पर व्यवस्थाओं के लिए अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 15 मई। कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम एवं उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर सुजकोन इंडस्ट्रीज गैसेज पचपदरा प्लांट पर ऑक्सीजन उत्पादन एवं आक्सीजन सिलेंडरों के संबंध में सम्पूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए बालोतरा रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक को नियुक्त किया गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि बालोतरा रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक को बालोतरा विकास अधिकारी के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर उक्त ऑक्सीजन प्लांट पर समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। 
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें