सोमवार, 3 मई 2021

घर-घर मेडिकल किट उपलब्ध कराने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 03 मई। कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर जिले के समस्त आईएलआई, एसएआरआई मरीजों तथा होम आईसोलेट कोविड पॉजिटिव मरीजों को समय पर मेडिकल किट उपलब्ध कराने हेतु डॉ. बी.एस. गहलोत एवं डॉ. पंकज सुथार को संयुक्त रूप से नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा जारी आदेशानुसार उक्त अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों, खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारियों से सम्पर्क कर उक्त प्रकार के मरीजों को घर घर मेडिकल किट की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। 

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें