मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

बाड़मेर शहर में बुधवार को जलापूर्ति बन्द रहेगी

बाड़मेर, 06 अप्रेल। बाड़मेर लिफ्ट परियोजना की मुख्य पाईप लाईन लीकेज हो जाने के कारण बुधवार 7 अप्रेल को बाड़मेर शहर में की जाने समस्त जलापूर्ति बन्द रहेगी।

जन स्वा. अभि. विभाग नगर खण्ड के अधिशाषी अभियन्ता हजारीराम बालवां ने बताया कि बाड़मेर लिफ्ट परियोजना की पाईप लाईन पर लीकेज मरम्मत कार्य हेतु  एक दिन का 7 अप्रेल 2021 को शट डाउन लिया गया है, इस वजह से 7 अप्रेल को बाड़मेर शहर में की जाने वाली समस्त जलापूर्ति बन्द रहेगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें