शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021

शुक्रवार को लगे 13695 मंगल टीके

बाड़मेर, 2 अप्रैल । बाड़मेर जिले में शुक्रवार को कुल 13695 लोगों को कोविड-19 रोधी मंगल टीका लगाया गया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई ने बताया कि शुक्रवार को 139 साईट पर मंगल टीका लगाया गया । जिसमे 60 साल से ऊपर के 2104 लोगों को, 45 से 60 साल तक के 10637 लोगों, 27 हेल्थ केयर वर्कर एवं 106 फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 रोधी टीके की प्रथम खुराक लगाईं गई । साथ ही 60 साल से ऊपर के 689 लोगों को, 45 से 60 साल तक के 69 लोगों, 50 हेल्थ केयर वर्कर एवं 13 फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 रोधी टीके की द्वितीय खुराक लगाईं गई । जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीत मोहिंदर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सर्वाधिक 287 टीके बाखासर में लगे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें