शुक्रवार, 26 मार्च 2021

विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी

 बाड़मेर, 26 मार्च। 132 केवी जीएसएस बाड़मेर पर शनिवार 27 मार्च को 132 केवी मैन बस का त्रैमासिक रख रखाव कार्य के लिए सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक शटडाउन होने के कारण यहां से निकलने वाले 33 केवी के फीडर बायतु, आडेल, राजवेस्ट, रीको, महावीर नगर, एयरफोर्स, रामसर एवं शिव तथा 132 केवी बाड़मेर से मेहलू जाने वाली लाईन की विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें