मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

सड़क दुर्घटना मे मृत/घायल व्यक्तियों को आर्थिक सहायता स्वीकृत


बाडमेर, 18 फरवरी। जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने पर उनके परिजनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा अंशदीप ने बताया कि सिणधरी तहसील क्षेत्र में खारडी बेरी आडेल निवासी थानाराम पुत्र दुर्गाराम जाट, शिव तहसील क्षेत्र में भंवरीसर निवासी मुख्तार खान पुत्र जानू खान मुसलमान, पचपदरा तहसील क्षेत्र में कल्याणपुरा निवासी जालाराम पुत्र पदमाराम चौधरी, बायतु तहसील क्षेत्र में छितर का पार निवासी संजय कुमार पुत्र गुलाबराम दिशान्तरी एवं बाडमेर तहसील क्षेत्र में सनावडा निवासी माया पत्नी श्रवण देशान्तरी की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उनके परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सेडवा तहसील क्षेत्र में सडक दुर्घटना में घायल शेरपुरा निवासी चौथाराम पुत्र शेराराम कोली को बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें