बुधवार, 11 सितंबर 2019

13 ग्राम पंचायतांे में 12 सितम्बर को लगेंगे महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर

बाड़मेर, 11 सितंबर। बाड़मेर जिले में गुरूवार12  सितम्बर को 13 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि गुरूवार को चौहटन पंचायत समिति में ग्राम पंचायत कोनरा, सिवाना में पादरू, शिव में राजडाल, बालोतरा में कितपाला, बायतु में माडपुरा बरवाला, बाड़मेर मंे नांद, सेड़वा में भंवरिया, गिडा, धनाऊ में गौहड का तला, गुड़ामालानी मंे पीपराली, गिडा में कुम्पलिया, गडरारोड़ मंे रावतसर, समदडी में रातडी एवं पाटोदी में रिछोली ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें