मंगलवार, 27 अगस्त 2019

अधूरे कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएंः रतनू

बाड़मेर, 27 अगस्त। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत पूर्व मंे चयनित ग्राम पंचायतांे मंे अधूरे कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित सांसद आदर्श ग्राम योजना संबंधित बैठक के दौरान यह बात कही।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत पूर्व मंे चयनित बायतू भोपजी, लीलसर एवं सराना ग्राम पंचायत मंे अब तक हुए कार्याें की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को अधूरे कार्याें की प्रभावी मोनेटरिंग करते हुए अतिशीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इन ग्राम पंचायतांे मंे प्रगतिरत 31 कार्याें को पूर्ण करवाने के अलावा अब तक प्रारंभ नहीं हुए 14 विकास कार्य तत्काल प्रारंभ करवाए जाए। उन्हांेने कहा कि सांसद से नए गांव के चयन के लिए अनुरोध किया गया है। इसके उपरांत नवचयनित गांव मंे विकास कार्याें संबंधित कार्य योजना तैयार की जाएगी। उन्हांेने कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा को मिटटी के नमूनांे की जांच के लिए लैब प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान संबंधित ग्राम पंचायतांे के सरपंच, परियोजना अधिकारी लेखा जसराज चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण, एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, अधिशाषी अभियंता राजेन्द्रसिंह चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें