मंगलवार, 20 अगस्त 2019

अक्षय ऊर्जा दौड़ के साथ कार्मिकांे को दिलाई सदभावना की शपथ


पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर हुए विभिन्न आयोजन

                बाड़मेर, 20 अगस्त। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर मंगलवार को बाड़मेर जिले मंे कई कार्यक्रमांे का आयोजन हुआ। जिला मुख्यालय पर अक्षय ऊर्जा दौड़ का आयोजन हुआ। इसके उपरांत कार्मिकांे को सदभावना दिवस के उपलक्ष्य मंे शपथ दिलाई गई।
                जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर मंे जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने सदभावना दिवस के उपलक्ष्य मंे शपथ दिलाई। उन्हांेने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई। साथ ही हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ दिलाई। इससे पहले जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी समेत विभिन्न प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियांे ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पाजंलि अर्पित की। इस दौरान प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व मंगलवार प्रातः 7 बजे मल्लीनाथ सर्किल से भगवान महावीर टाउन हाल तक अक्षय ऊर्जा दौड़ का आयोजन हुआ। इसमंे अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, पुलिस उप अधीक्षक विजयसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्रसिंह राठौड़, अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण, मुकेश पचौरी समेत कई प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए। अक्षय ऊर्जा दौड़ मंे बजरंग गौड़ प्रथम स्थान पर रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें