सोमवार, 8 जुलाई 2019

जल शक्ति अभियान की बैठकें मंगलवार को

बाडमेर, 08 जुलाई। जल शक्ति अभियान की कार्य योजना तैयार करने के लिए ब्लाक स्तरीय बैठकांे का आयोजन मंगलवार को संबंधित ब्लाक मुख्यालय पर होगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे जल शक्ति अभियान के तहत कराए जाने वाले जल संरक्षण कार्याें की कार्य योजना तैयार करने के लिए ब्लाक स्तरीय बैठकांे का आयोजन संबंधित ब्लाक मुख्यालय पर करने के निर्देश दिए गए है। बैठक मंे लाइन विभाग के अधिकारियांे के अलावा स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधियांे, स्काउट, एनसीसी कैडेट, एनएसएस को आमंत्रित करने के लिए कहा गया है। उनके मुताबिक ब्लाक स्तर पर संबंधित उपखंड अधिकारी ब्लाक कोर गु्रप के पदेन अध्यक्ष होंगे। जबकि विकास अधिकारी पदेन संयोजक होंगे। तकनीकी मार्गदर्शन के लिए ब्लाक वार अधिकारी नियुक्त करने के साथ कार्य योजना मंगलवार सांय तक भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें