बुधवार, 31 जुलाई 2019

कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर मंे 242 आशार्थियों का प्रारंभिक चयन

बाडमेर, 31 जुलाई। जिला प्रशासन एवं कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के तत्वाधान में बुधवार को नेहरू युवा केन्द्र परिसर में एक दिवसीय कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया गया।
जिला रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि इस शिविर में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, जिला उद्योग केन्द्र, नगर निगम एनयूएलएम, आरसेटी के अलावा एजु.जोब एकेडमी प्रा.लि. कोलकता, एसआईएस रिजनल ट्रेनिंग सेन्टर उदयपुर, अल्प संख्यक मामलात विभाग, कैयर्न एन्टरप्राइजेज सेन्टर सहित 12 संस्थानों, विभागों ने भाग लिया। शिविर में लगभग 800 आशार्थियों ने भाग लिया। इसमंे से 242 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया गया। इसके अलावा एसआईएस द्वारा 10 आशार्थियों का शिविर स्थल पर चयन किया गया। शिविर में जिला रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने आशार्थियों को मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना से संबंधित जानकारी कराई। वहीं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक नानकचन्द चन्द्रोदय ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा उद्योग प्रसार अधिकारी चण्डीदान चारण ने उद्योग विभाग की योजनाओं की जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें