बुधवार, 22 मई 2019

सेना के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ट्रायल भर्ती रैली 24 को


                बाड़मेर, 22 मई। बाड़मेर जिले के युवाओं के लिए पतंजलि युवा भारत एवं डॉ. वीरेन्द्र मेमोरियल ट्रस्ट बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी सेना भर्ती जोधपुर एआरओ की निःशुल्क ट्रायल सेना भर्ती का आयोजन आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में 24 मई को प्रातः 5 बजे किया जा रहा है।
                आयोजन कमेटी के सदस्य ललित सउ ने बताया कि इस दौरान सेना भर्ती के विभिन्न चरणांे शारीरिक परीक्षण, मेडिकल तथा परीक्षा संबंधित शंका समाधान विभिन्न अधिकारियांे की ओर से किया जाएगा। साथ ही बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवाआंे को सम्मानित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें