गुरुवार, 7 मार्च 2019

बाड़मेर के 2741 गांव अभावग्रस्त घोषित


बाड़मेर, 07 मार्च। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर बाड़मेर समेत प्रदेश के 9 जिलों के 5 हजार 555 गांवों को अकाल से प्रभावित होने के कारण अभावग्रस्त घोषित किया है।
                आदेशानुसार अभावग्रस्त घोषित किये गए गांवों में बाड़मेर जिले के 2741 गांव, बीकानेर जिले के 189 गांव, जैसलमेर के 806, जालोर के 680, जोधपुर के 554, हनुमानगढ़ के 171, पाली के 80, चूरू के 163 तथा नागौर जिले के 171 गांव शामिल हैं। राज्य सरकार ने अभावग्रस्त घोषित इन गांवों में अधिसूचना जारी होने की तिथि 19 नवम्बर, 2018 से 6 माह तक भू-राजस्व वसूली स्थगित करनेे की स्वीकृति प्रदान की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें