गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019

स्वयं सेवकों को उपस्थिति देने के निर्देश


बाड़मेर, 28 फरवरी। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाड़मेर के स्वयं सेवक जो मार्च में ड्यूटी पर नहीं है। ऐसे समस्त स्वयं सेवकांे बोर्ड परीक्षा में कानून व्यवस्था के लिए कार्यालय में उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए है।
गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाड़मेर के समादेष्टा रवि व्यास ने बताया कि जो स्वयं सेवक मार्च 2019 में डयूटी पर नहीं है वे समस्त बोर्ड परीक्षा में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आवश्यक रूप से 1 मार्च को प्रातः 10 बजे कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्हांेने बताया कि अनुपस्थित रहने वाले स्वयं सेवकों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें