मंगलवार, 22 जनवरी 2019

आमजन की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण करें : गुप्ता


रात्रि चौपाल में परिवेदनाएं सुनकर आमजन को प्राथमिकता से राहत पहुंचाने के निर्देश

                बाड़मेर, 22 जनवरी। आमजन की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण करते हुए राहत प्रदान की जाएं। रात्रि चौपाल में प्राप्त हुई परिवेदनाओं में प्रभावी कार्रवाई करते हुए आगामी  दो-तीन दिनों में निस्तारण कर उनको अवगत करवाएं। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार को बोड़वा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए यह बात कही। इस दौरान कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।
                रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के समक्ष ग्रामीणों ने दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना में विद्युत कनेक्शन नहीं मिलने एवं भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाने, पेंशन योजना का लाभ दिलाने, अवैध अतिक्रमण हटाने, श्मशान घाट की चारदीवारी का निर्माण करवाने, मर्ज हो चुकी स्कूल को वापिस खुलवाने, ई मित्र पर अधिक राशि वसूलने समेत बिजली पानी जैसी समस्याएं रखी। जिला कलक्टर ने इसको गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर गुप्ता ने सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण के मामले में पुलिस दल के साथ अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इसी तरह मर्ज हुई स्कूल को वापिस खोलने के बारे संभावना तलाशने के लिए कहा गया। ई मित्र पर निर्धारित लागत से अधिक राशि वसूलने के बारे में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। श्मशान घाट की चारदीवारी निर्माण के लिए जिला कलक्टर ने गुरु गोलवलकर योजना के तहत स्वीकृति का भरोसा दिलाया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे दस फीसदी राशि जन सहयोग से एकत्रित करें, बाकी 90 फीसदी राशि सरकारी योजना से जारी कर देगें। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने राजश्री योजना एवं अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इसी तरह अन्य विभागीय अधिकारियों ने दीनदयाल ग्राम ज्योति तथा जन कल्याणकारी योजनाओं के विविध पहलुओं के बारे में बताया। इस दौरान उपखंड अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा, विकास अधिकारी अमित चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिणधरी का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सको को मरीजों को निशुल्क दवा योजना एवं अन्य योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिणधरी तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया।












कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें