बुधवार, 23 जनवरी 2019

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम गुरूवार को


                बाड़मेर, 23 जनवरी। महिला अधिकारिता विभाग की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर गुरूवार को भगवान महावीर टाऊन हॉल मंे जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा।
                महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान विभिन्न मुद्दों लिंगानुपात में गिरावट, कन्या भ्रूण हत्या, बालिका शिक्षा, बाल विवाह, महिलाआंे एवं बालिकाओं से संबंधित कानुनों पर जानकारी के संबंध वाद-विवाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला प्रतियोगिता आदि गतिविधियों का आयोजन करवाया जाएगा। उन्हांेने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम मंे जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में भाग लेने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें