सोमवार, 10 दिसंबर 2018

कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त


                बाड़मेर, 10 दिसंबर। विधानसभा चुनाव की मतगणना निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए मतगणना स्थल एवं नगर परिषद बाड़मेर की सीमा में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।
                जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर नगर सुधार न्यास के सचिव चेनाराम चौधरी को राजकीय महाविद्यालय परिसर बाड़मेर में स्थित मतगणना स्थल, भवन का भीतरी सम्पूर्ण क्षेत्र, राजस्व अपील अधिकारी रामदेव गोयल को दंड प्रक्रिया संहिता 1973 के तहत नगर परिषद बाड़मेर की सीमा के अन्तर्गत आने वाले सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रदान की गई हैं। इनकी 11 दिसंबर को प्रातः काल से मतगणना स्थल तथा मतगणना के पश्चात लोगों की रवानगी तक अपने क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के जिम्मेदारी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें