मंगलवार, 13 नवंबर 2018

भारत निर्वाचन आयोग का दो दिवसीय दौरा 16 नवंबर से


उदयपुर एवं जयपुर में बैठक के  दौरान संभाग के अधिकारियों से चुनावी तैयारियों का लेंगे जायजा

                बाड़मेर, 13 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत, चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और अशोक लवासा दो दिवसीय यात्रा पर 16 नवंबर को राजस्थान आएंगे। इस दौरान वे विधानसभा आम चुनाव-2018 की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। 
                मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त 16 नवंबर को उदयपुर में जोधपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के संभागीय आयुक्त, जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक और चुनाव के जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव पूर्व तैयारियों का जायजा लेंगे। इसी दिन राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी और कानून एवं व्यवस्था से जुड़े पुलिस अधिकारी तैयारियों की जानकारी देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें