गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018

लाईट्स सॉफ्टवेयर पर विभागीय न्यायिक प्रकरणों की प्रविष्टी और अपडेशन के संबंध में बैठक 29 अक्टूबर को


                बाड़मेर, 25 अक्टूबर। न्याय विभाग की वेबसाइट लाईट्स पर विभागीय न्यायिक प्रकरणों की प्रविष्टी और अपडेशन की समीक्षा हेतु 29 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट कान्फ्रेन्स हॉल में बैठक का आयोजन किया जाएगा।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि उक्त बैठक में विभागीय न्यायिक प्रकरणों में प्रभावी पैरवी और पर्यवेक्षण के लिए न्याय विभाग की वेबसाईट लाईट्स सॉफ्टवेयर पर प्रकरणों की प्रविष्टी तथा अपडेशन की प्रगति समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित लंबित प्रकरणों की प्रगति रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें