बाड़मेर, 04 जून। सनावड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति मंे मंगलवार को
ऋण माफी शिविर का आयोजन होगा। इस दौरान किसानांे को फसली ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित
किए जाएंगे। दी बाड़मेर सेट्रल कापरेटिव लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शुद्वोदन उज्ज्वल
ने बताया कि सनावड़ा मंे ग्राम सेवा सहकारी समिति मंे आयोजित होने वाले ऋण माफी शिविर
की समुचित तैयारियां कर ली गई हैं। पात्र किसानों की सूचियां भी चस्पा की गई हैं। उन्होंने
बताया कि पात्र किसानों को प्रमाण-पत्र देने के साथ ही नये ऋण के लिये आवेदन भी लिया
जा रहा है ताकि किसान को ऋण राशि भी जारी हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें