बुधवार, 30 मई 2018

संभागीय आयुक्त गुरूवार को बाड़मेर आएंगे, समीक्षा बैठक शुक्रवार को


                बाड़मेर, 30 मई। संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता गुरूवार को बाड़मेर जिले के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। इस दौरान राजस्व लोक अभियान के तहत आयोजित होने वाले राजस्व शिविरांे का निरीक्षण करने के साथ विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता गुरूवार को बालोतरा मंे आकड़ली तथा बाड़मेर पंचायत समिति मंे जूना पतरासर एवं बालेरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर न्याय आपके द्वार शिविर का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत संभागीय आयुक्त शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बैठक के दौरान फ्लेगशीप एवं अन्य योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक के दौरान समस्त विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। इसके उपरांत संभागीय आयुक्त कल्याणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बलाउ जाटी मंे राजस्व शिविर का निरीक्षण करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें