गुरुवार, 10 मई 2018

महिलाआंे का सपना हुआ साकार, मिली धूएं से मुक्ति


मूढ़ांे की ढाणी मंे राजस्व लोक अदालत के दौरान 10 महिलाआंे को बांटे गैस कनेक्शन

                बाड़मेर, 10 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत गुरूवार को मूढ़ो की ढाणी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर दस ग्रामीण महिलाआंे के लिए वरदान साबित हुआ। इस दौरान दस महिलाआंे को उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए।
                शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, विकास अधिकारी रामलाल जैन, प्रवर्तन निरीक्षक जीयाराम, सरपंच झीमोदेवी एवं थार गैस एजेंसी के प्रतिनिधि ओमसिंह ने कमलादेवी, गीतादेवी, रामूदेवी, मिलाई, अमकूदेवी, झमरूदेवी, फिरदोश बानू, सायरो देवी, लीला देवी एवं गोमी देवी को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए। इस दौरान लाभार्थी मिलाई ने बताया कि वह पहले भी गैस कनेक्शन लेना चाहती थी, लेकिन इसकी अधिक कीमत होने के कारण नहीं ले पाई। अब सरकार ने उसको निःशुल्क कनेक्शन उपलब्ध करा दिया, उसका सपना साकार हो गया। कमलादेवी ने कहा कि अब उसे धूएं से मुक्ति मिलेगी। वह करीब 30 साल से चूल्हे पर लकड़ी से खाना बना रही थी, इससे उसकी धूएं मंे आंखें खराब होने के साथ श्वास संबंधित बीमारी का खतरा बना रहता था। अब गैस पर खाना बनाने मंे सहुलियत होने के साथ स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत नहीं होगी। इस दौरान थार गैस एजेंसी के प्रतिनिधि ओमसिंह ने गैस उपयोग करते समय बरती जाने वाली सावधानियांे के बारे मंे बताया। उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने ग्रामीणांे को उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए आवेदन करने के लिए प्रेरित करते हुए गैस उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। शिविर के दौरान 7 उज्ज्वला लाभार्थियांे के आवेदन पत्र लिये गए, जिनको केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र गैस कनेक्शन जारी किए जाएंगे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें