गुरुवार, 12 अप्रैल 2018

जन सुनवाई मंे हुआ आमजन की समस्याआंे का समाधान


जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने परिवेदनाएं सुनकर अधिकारियांे को दिए निर्देश

                बाड़मेर, 12 अप्रैल। जिला मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे गुरूवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने परिवेदनाएं सुनकर संबंधित अधिकारियांे को इनका प्राथमिकता से निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
                जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आमजन की कई समस्याआंे का मौके पर निस्तारण करते हुए वीडियो कांफेसिंग के जरिए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। कई मामलांे मंे जन सुनवाई के दौरान उपस्थित अधिकारियांे को मौके पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। जिला कलक्टर नकाते ने चवा ग्राम पंचायत मंे अतिक्रमण हटाने के मामले मंे प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्हांेने ओरण-गोचर की भूमि पर होने वाले अतिक्रमणांे के मामलांे मंे राजस्व अधिकारियांे को नियमित रूप से कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए। रामसर उपखंड अधिकारी को चांदे का पार मंे जमीन के मामले मंे आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया। बलदेव नगर मंे रहने वाले लोगांे ने आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की। इस पर जिला कलक्टर ने अवगत कराया कि नाला निर्माण एवं रोड़ लाइटांे के संबंध मंे टेंडर जारी हो चुके है। आगामी कुछ समय मंे यह कार्य शुरू हो जाएगा। इस पर उन्हांेने जिला कलक्टर का धन्यवाद जताया। जन सुनवाई के दौरान सुचारू जलापूर्ति नहीं होने, विद्युत कनेक्शन नहीं होने के बावजूद बिल आने, विद्युत कटौती, शहर मंे सड़क निर्माण की ऊंचाई अधिक रखने से बारिश का पानी घरांे मंे घुसने, खाद्य सुरक्षा योजना मंे नाम जुड़वाने, मनरेगा के तहत बकाया भुगतान दिलवाने समेत विभिन्न प्रकार की परिवेदनाएं आमजन की ओर से प्रस्तुत की गई। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान आमजन की ओर से 161 परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने आमजन की समस्याएं सुनकर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें