मंगलवार, 9 जनवरी 2018

आबकारी कार्यालय मंे 32 वाहनांे की नीलामी बुधवार को

                बाड़मेर, 09 जनवरी। बाड़मेर जिले के पुलिस थानांे, आबकारी वृत्तांे एवं आबकारी थानांे मंे आबकारी अधिनियम के तहत जब्त कर राजसात किए गए वाहनांे की नीलामी अतिरिक्त आयुक्त छगनलाल श्रीमाली की अध्यक्षता मंे गठित कमेटी की ओर से बुधवार को प्रातः 11 बजे जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय परिसर मंे की जाएगी।

                जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि लालाणियो की ढाणी, डाइट के पीछे आबकारी कार्यालय परिसर मंे होने वाली इस नीलामी के दौरान वित्तीय सलाहकार, आबकारी विभाग उदयपुर के प्रतिनिधि, कोषाधिकारी बाड़मेर उपस्थित रहेंगे। इस दौरान 26 भारी वाहन, 9 हल्के चार पहिया वाहन एवं दो मोटरसाइकिल समेत 37 वाहनांे की नीलामी की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें