सोमवार, 29 जनवरी 2018

शहीद दिवस पर 30 जनवरी को दो मिनट का मौन रखकर देंगे श्रद्वाजंलि

                बाड़मेर, 29 जनवरी। भारत के स्वतंत्रता संग्राम मंे अपने प्राणांे की आहुति देने वाले शहीदांे की स्मृति मंे 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वाजंलि अर्पित की जाएगी।

                अपर कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि उप शासन सचिव सामान्य प्रशासन से प्राप्त पत्र के निर्देशानुसार जिले के शैक्षणिक संस्थाआंे, सार्वजनिक उपक्रमांे, वाणिज्य और उद्योग संघांे के सदस्यांे, संबंद्व एसोसिएशन, संगठनांे तथा क्षेत्रीय प्रचार यूनिटांे से शहीद दिवस मनाने का अनुरोध किया गया है। उन्हांेने बताया कि 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे देश भर मंे दो मिनट का मौन रखा जाएगा। इसके लिए दो मिनट का मौन शुरू होने की सूचना प्रातः 10.59 से 11 बजे तक सायरन बजाकर दी जाएगी। इसके उपरांत दो मिनट बाद 11.02 से 11.03 बजे तक पुनः आल क्लीयर सायरन बजाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें