मंगलवार, 9 जनवरी 2018

गृह सीमा रक्षा दल स्वयंसेवकांे के लिए प्रवेश पत्र 11 एवं 12 जनवरी से मिलेंगे

                बाड़मेर, 09 जनवरी। सीमा गृह रक्षा दल सांचौर कंपनी स्वयंसेवकांे के रिक्त पदांे के विरूद्व नए स्वयंसेवकांे के नामांकन के लिए प्रवेश पत्र 11 एवं 12 जनवरी को कंपनी मुख्यालय रामसर, धोरीमन्ना, सांचौर, शौभाला, चौहटन, बाखासर से 5 बजे तक प्राप्त किए जा सकते है।

                सीमा गृह रक्षा दल के गण समादेष्टा गणपतसिंह नरूका ने बताया कि बिना प्रवेश पत्र के गण परिसर मंे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया के दौरान मूल दस्तावेज अपने साथ लेकर आने होंगे। इस दौरान आने एवं जाने के लिए किसी तरह का किराया देय नहीं होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें